खाई में गिरने से बाइक सवार युवक घायल

नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्यागांव के समीप एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को किसी तरह खाई से निकाल कर अस्पताल तक पहुंचाया। देवप्रयाग थाना के एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि बीते बुधवार रात्रि को एक युवक के मुल्यागांव पुल के निकट गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर युवक का रेस्क्यू शुरू किया। रात्रि करीब एक बजे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 24 वर्षीय सोनू राजपूत पुत्र मेल सिंह बिष्ट निवासी महड़ को सुरक्षित खाई से निकालकर 108 से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक युवक सोनू बागवान से बाइक में अपने घर महड़ के लिए निकला था। नशे में होने से वह बाइक से संतुलन खोकर गहरी खाई में जा गिरा।

शेयर करें..