खाई में गिरा ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

नई टिहरी। सोमवार सुबह चौकी व्यासी से एक किमी आगे एक ट्रक अनियंत्रित होकर 25 से 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक के खाई में गिरने से पहले उसमें सवार चालक सूरज लाल पुत्र दिनेश लाल, निवासी कोठियाल चैन गांव, जिला चमोली ने ट्रक से कूदकर किसी तरह से जान बचाई। आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं। चालक को 108 की मदद से इलाज के लिए ऋषिकेश भेजा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!