खाई में गिरा सेब से भरा लोडर, दो की हालत गंभीर
विकासनगर। क्वानू -मीनस मोटर मार्ग पर इच्छाडी बांध के पास सेब से भरा लोडर गहरी खाई में गिर गया। इससे लोडर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल खुद खाई से निकलकर बाहर आये और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बुधवार तड़के करीब पांच बजे त्यूणी क्षेत्र की ओर से एक लोडर सेब से भरकर विकासनगर की ओर आ रहा था। इच्छाडी बांध के पास लोडर अचानक अनियंत्रित होकर करीब पैंतीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार लोडर में चालक सहित दो लोग सवार थे। राजस्व उपनिरीक्षक चंदौं कोटी ने रतिराम के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक और लोडर में सवार एक अन्य व्यक्ति को काफी चोटें आयी थी। लेकिन दोनों चोटिल सड़क पर पहुंचे और किसी वाहन में सवार होकर दोनों उपचार के लिए अस्पताल रवाना हो गये। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट बनाकर कर एसडीएम कालसी को भेज दी है।