06/01/2023
खाई में गिरा लोडर, चालक घायल

नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के बालगंगा तहसील के सेम-नौलबासर मोटर मार्ग पर सेमसारी के पास एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर गैरगढ़ गदेरे में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बीती गुरुवार देर रात्रि कपोल गांव के पास एक लोडर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को साथ घायल वाहन चालक को खाई से निकालकर सीएचसी बेलेश्वर पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में वीरेंद्र लाल पुत्र भूडडू मिस्त्री निवासी कस्बा चमियाला घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल चालक को खतरे से बाहर बताया है।