खाई में गिरा तारकोल से भरा टैंकर, चालक की मौत, हेल्पर घायल

श्रीनगर गढ़वाल। टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, इस दौरान हेल्पर भी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर 3.15 बजे के आसपास की है। तारकोल से भरा टैंकर पानीपत से कीर्तिनगर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में बछेलीखाल चौकी के पास टैंकर का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रैंकर बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा। हालांकि, समय रहते हेल्पर ने टैंकर में छलाग लग दी थी, लेकिन ड्राइवर को इतना समय नहीं मिला कि वो खूद पाए।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में ड्राइवर के रेस्क्यू करने गई, लेकिन तब तक ड्राइवर दम तोड़ चुका था। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई से ड्राइवर का शव लेकर रोड पर आई और पंचनाम भरकर उसे स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक ड्राइवर का नाम अजय पुत्र प्रह्लाद उम्र 27 वर्ष निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश है। वहीं, घायल हेल्पर का नाम राजकुमार पुत्र नरेंद्र उम्र 24 वर्ष, निवासी भरतपुर राजस्थान है। देवप्रयाग के एसओ देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!