खाई में गिरे बुलेट सवार को पुलिस ने बचाया

नैनीताल। नैनीताल से हल्द्वानी को आ रहा एक बुलेट सवार युवक बीते शनिवार रात गुलाबघाटी के पास खाई में जा गिरा। युवक को खाई में गिरता देख पीछे से आ रहे एक वाहन सवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे काठगोदाम थाने के एसओ नन्दन सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को बचा लिया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।युवक ने पुलिस को दो और युवकों के खाई में गिरने की बात कही। इसके बाद पुलिस देर रात तक वहां अन्य दो युवकों के खोजबीन में जुटी रही। युवकों के खाई में लापता होने की सूचना पर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ शांतनु पाराशर भी मौके पर पहुंच गये। हालांकि, जब युवक को ठीक से होश आया तो उसने हादसे में अकेले ही खाई में गिरने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली। एसओ नन्दन सिंह रावत ने बताया कि शनिवार रात काठगोदाम चांदमारी निवासी ऋषभ भारती पुत्र रामू भारती देर रात नैनीताल से बुलेट से लौट रहा था। गुलाब घाटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। उसके पीछे से आ रहे वाहन चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे सकुशल बचा लिया।

error: Share this page as it is...!!!!