खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर काजू, मूंगदाल बर्फी, गुजिया के सैंपल लिए

ऋषिकेश। होली के पर्व पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक मिठाई की दुकानों पर औचक छापेमारी की। मिलावट की आशंका में काजू, मूंगदाल बर्फी, गुजिया आदि के नमूने लिए। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। सैंपल फेल होने पर संबंधित के खिलाफ फूड ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने ऋषिकेश के क्षेत्र रोड, हरिद्वार रोड और तिलक मार्ग स्थित मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई से मिष्ठान भंडार संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही। विभागीय टीम ने तैयार मिठाइयों की गहनता से जांच की और मिलावट की आशंका में सैंपल भरे। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारों पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। इन पर नकेल कसने को अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित राजस्थानी स्वीट शॉप से बर्फी और गुजिया, कृष्णा मिष्ठान भंडार से मूंग बर्फी, क्षेत्र रोड में उत्तम स्वीट शॉप से काजू बर्फी ओर सिंधी स्वीट शॉप से भी बर्फी का नमूना लिया गया है। यह सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट में नमूने फेल होते हैं तो संबंधित दुकान संचालकों के खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version