खाद्य संरक्षा विभाग खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में चलाएगा जागरूकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जिला खाद्य संरक्षा अभिहित अधिकारी पी सी जोशी ने बताया है कि सभी नागरिकों को सुरक्षित, पौष्टिक एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन अल्मोड़ा तथा व्यापार मण्डल साथ मिलकर खाद्य व्यापारियों को जागरूक करेगा। बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच हेतु वाहनों को भी चैक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी खाद्य व्यापारियों को सुधार हेतु नोटिस भेजे जाएंगे एव संबंधित व्यापारी को फ़ूड सेफ्टी अथॉरिटी के पोर्टल पर सुधार कर अनुपालन रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। बताया कि फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा इंडियन स्वीट को कल्चरल एंड हेरिटेज के रूप में मान्यता दी गई है तथा एक्सपोर्ट एवं इंपोर्ट मार्केटिंग हेतु गाइड लाइन बनाई गई है। अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई को देश विदेश में एक्सपोर्ट करने हेतु खाद्य संरक्षा विभाग व्यापारियों को जागरूक करेगा जिससे स्व रोजगार को प्रोत्साहन मिल सके।