खड़खड़ी में दिखा गुलदार, लोगों में दहशत, वन विभाग के खिलाफ गुस्सा

हरिद्वार(आरएनएस)।  खड़खड़ी में सोमवार सुबह एक गुलदार आ धमका और लोगों के सामने से कुत्ते को उठा ले गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि वो सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। दूसरे लोग भी वहां टहल रहे थे। इसी बीच एक गुलदार आया आवारा कुत्ते को उठा कर ले गया। गनीमत रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया। इसके बाद रोड पर सब भागने लगे। वहीं दूसरी ओर लोगों में दहशत का माहौल है।