चिन्यालीसौड़ के खालसी में भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा खालसी और नई खालसी में दोनों ग्राम सभाओं में जल जीवन मिशन का कार्य अभी तक शुरू न किए जाने पर ग्रामीणों ने नरसिंह देवता मन्दिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। साथ ही ग्राम सभा खालसी और नई खालसी के सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने हाथ में बाल्टी और पानी के खाली बर्तन लेकर जिला प्रशासन और पेयजल विभाग के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन निकाला और जमकर नारेबाजी की। रविवार को कुलवीर कंडियाल के नेतृत्व में ग्रामीण इकट्ठे हुए। इसके बाद अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर ग्राम पंचायत खालसी नई खालसी के लोग कुलवीर कंडियाल सहित दीवान सिंह पंवार, 85 वर्षीय कुंदन सिंह पंवार, धन सिंह कंडियाल, रामेश्वर लाल, मनवीर सिंह पंवार सहित 6 लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल पर बैठे लोगो का साथ देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कुलवीर कंडियाल ने बताया कि गांव में पिछले कई सालों से पानी के समस्या बनी हुई है। धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अभी तक ग्राम सभा खालसी और नई खालसी में जल जीवन मिशन का कार्य शुरू नहीं किया गया है, इसके लिए कई बार जिला प्रशासन और पेयजल निगम को ग्रामीणों ने लिखित में ज्ञापन भी दिए हैं और पूर्व में जिला प्रशासन और पेयजल निगम को ग्रामीणों ने एक अल्टीमेटम भी दिया था। योजना के तहत गांव के 850 घरों में टोंटी भी विभाग द्वारा लगा दी गई, लेकिन इन टोंटी से पानी कब बहेगा, इसका जवाब अधिकारियों से न मिलने पर ग्रामीण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version