02/06/2022
खाई में गिरा डंपर, चालक गंभीर
चम्पावत। पाटी के थुवामौनी में एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को आपातकालीन वाहन से पाटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पाटी के थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार को डंपर संख्या यूके 03 सीए 0612 सिमलखेत जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब साढ़े बारह बजे थुवामौनी के पास डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क कर सुनडुंगरा सड़क में जा गिरा। हादसे में चालक नवीन कुमार (24) पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम दसौला बडियार, ब्लॉक धौलादेवी, अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल चालक को पाटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। डंपर स्वामी सुभाष अधिकारी ने बताया कि वाहन में चालक अकेला सवार था।