केरल में हत्या कर गोपेश्वर आकर छिपे चार आरोपी गिरफ्तार

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। केरल में हत्या कर चमोली जिले के गोपेश्वर में आकर छिपे चार हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए गए। उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी दबोचे। ट्रांजिट रिमांड पर केरल पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 15 मार्च को केरल पुलिस ने एसटीएफ को सूचना दी। बताया कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरल में 21 फरवरी को करीब 10 लोगों ने एक स्थानीय निवासी अब्दुल शाहद की दर्दनाक हत्या की। इसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। अन्य फरार चल रहे हैं। बताया कि इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर रोष की स्थिति बनी हुई। सूचना दी कि हत्या में शामिल कुछ आरोपी उत्तराखंड में छिपे हो सकते हैं। सूचना मिलने पर एसटीएफ ने कार्रवाई की। एसटीएफ के सीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम गोपेश्वर पहुंची। वहां बस स्टैंड के पास से फरार आरोपी आमिर (30), अरुण (21), सोहेल (23) और निरंजन (22) निवासी जिला त्रिचूर, केरल को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वहां से उन्हें केरल पुलिस को सौंपा गया। केरल पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर रवाना हो गई।

शेयर करें
Please Share this page as it is