18/10/2020
केरल में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले, स्थिति चिंताजनक
नईदिल्ली,18 अक्टूबर (आरएनएस)। केरल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 999 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 621, मणिपुर में 226 और राजधानी दिल्ली में 70 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके अलावा नागालैंड में 59, हिमाचल प्रदेश में 38, झारखंड में 33 और लद्दाख में 18 सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 61,871 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढक़र 74.94 लाख.हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 7,83 लाख सक्रिय मामले हैं और अब तक 65.97 लाख लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।