केंद्रीय वन मंत्री गुरुवार को पहुंचेंगे दून, नई फारेस्ट पालिसी पर करेंगे चर्चा

देहरादून। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव गुरुवार को दून पहुंच रहे हैं। वे दो दिन तक यहां रहेंगे। जिस दौरान वे एफआरआई और डब्ल्यूआईआई में कई बैठकों में भाग लेंगे। जिसमें वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन ,नई फारेस्ट पालिसी सहित कई अहम विषयों पर वे अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा वे प्रोजेक्ट एलिफेंट,प्रोजेक्ट डालफिन पर भी बैठक लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे। आईजीएनएफए में नए बने स्वीमिंग पूल का भी वे उद्घाटन करेंगे। वे एफएसआई के आधुनिक लैब का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही उसमें इस्तेमाल हो रही नई तकनीकों की भी जानकारी लेंगे। इसके अलावा हिमालयन इकोलॉजी पर भी विस्तार से अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। डब्ल्यूआईआई का विश्व स्तरीय संस्थान बनाने को लेकर भी वे अधिकारियेां से चर्चा करेंगे। राज्य वन विभाग के अधिकारी भी उनसे मुलाकात करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version