केंद्र ने एक साल में पांच लाख को नौकरी दी: भट्ट

देहरादून। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक वर्ष के अंदर करीब पांच लाख युवाओं को केंद्रीय सेवाओं में नौकरी दी है। जनवरी 2024 तक दस लाख नौकरियों का लक्ष्य पूर कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्टार्टअप के जरिए केंद्र ने लाखों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा है।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय के तत्वावधान में शनिवार को सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में आयोजित रोजगार मेले में राज्य मंत्री भट्ट ने युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्जुअली कार्यक्रम से जुड़े। इसमें उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे देश में 45 स्थानों पर रोजगार मेले लगाए गए हैं। जिसमें 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। भट्ट ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले का यह सातवां चरण है। इससे पहले हुए सभी मेलों में 70-70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है।