Site icon RNS INDIA NEWS

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को भेजी 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए भेजी गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को बुधवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए भेजा गया। यहां हर्रावाला रेलवे स्टेशन से प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न स्थानों के लिए ऑक्सीजन वाहनों को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया तथा कहा कि विषम परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र की तरफ से राज्य को भरपूर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे अस्पतालों में ऑक्सीजन बिस्तर बढ़ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। रावत ने कहा कि केंद्र द्वारा भेजी जा रही ऑक्सीजन का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीजन आपूर्ति लगातार आगे भी जारी रहेगी। रावत ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है जिसे लेकर नौजवानों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर कोविड-19 से निपटने का प्रयास कर रही है और आगे कोई भी आवश्यकता पडऩे पर केंद्र ने प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।


Exit mobile version