केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं की गति में तेजी लाएं सभी विभाग

अल्मोड़ा। सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं की गति में तेजी लाएं। यह बात विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद अल्मोड़ा एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनपद व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ केन्द्र पोषित योजनाओं व अन्य मुख्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं में गति लाने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय तक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो सड़कें सांसद निधि, विधायक निधि तथा अन्य निधियों से काटी गई हैं तथा उनका मालिकाना दायित्व किसी भी विभाग का नहीं है, उन सभी सड़कों का डाटा तैयार करें एवं उनको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रस्तावित करें। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान योजना में सम्बद्ध है, उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि उन अस्पतालों में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के सारे फायदे मरीजों को मिलें।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो मरीज इलाज के लिए आते हैं, उन्हें बिना किसी ठोस कारण के रेफर न करें। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी निर्देश समिति के अध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं, उन पर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं पर योजनागत तरीके से कार्यान्वयन करें। जिलाधिकारी ने आज हुई बैठक में सीएंडडीएस के अधिशासी अभियंता के उपस्थित नहीं रहने पर उनका वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए। साथ ही कहा कि अधिकारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबिता भाकुनी, द्वाराहाट दीपक किरोला, ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, चौखुटिया किरण बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।