पेंशनर रहें सावधान, कोषागार कर्मचारी बनकर साइबर ठग कर रहे ठगी

almora property
almora property

अल्मोड़ा। मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार ने जिले के समस्त पेंशनरों को साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं कि साइबर ठग पेंशनरों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर जीवित प्रमाण पत्र को लेकर डाटा मांग रहे हैं। वह स्वयं को कोषागार कर्मी बताकर इस तरह की जानकारी ले रहे हैं। वह पेंशनरों को डाटा हासिल कर उनके खाते से पैसा निकाल सकते हैं। गंगवार ने जिले के सभी पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार व उपकोषागारों से जीवित प्रमाण पत्र को लेकर पेंशनरों से फोन कॉल में कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है। यदि किसी भी पेंशनर के पास इस प्रकार की कॉल आती है तो वह किसी से अपना डाटा व सूचना साझा न करें। इसकी जानकारी तत्काल अपने नजदीकी कोषागार तथा साइबर थाने को दें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।

शेयर करें
Please Share this page as it is