केजरीवाल के सामने उठाई किसानों की समस्याएं

काशीपुर। देहरादून आये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले आप नेताओं ने जसपुर की समस्यायें बताई। साथ ही उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया।
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डा.यूनुस चौधरी, अजय अग्रवाल, दीपक बाली ने किसानों की समस्याओं से केजरीवाल को अवगत कराया। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही किसानों को भरपूर सुविधाये मिलेंगी। नलकूप एवं पुराने बिल माफ होंगे। कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मिलती है। लेकिन, उत्तराखंड में बिजली का निर्माण होता है। इसलिए यहां के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, दिनेश मोहनिया, एसपीएस रावत मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!