केजरीवाल गारंटी अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल रोजगार गारंटी अभियान के तहत रविवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कुमाऊं मंडल के सभी संगठन मंत्रियों और विधानसभा पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी तथा संगम विहार दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही एक लाख युवाओं को योग्यताओं के आधार पर सरकारी नौकरी व अन्य युवाओं को अर्द्ध सरकारी, पब्लिक सेक्टर में नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। जब तक पार्टी रोजगार मुहैया नहीं करा पाती, तब तक हर घर 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता युवाओं को दिया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोजगार गारंटी अभियान चलाएंगे और रोजगार गारंटी कार्ड देंगे। कार्यशाला में कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली, उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत, श्रीकांत खंडेलवाल, देवेंद्र सिंह कोटलिया, हरीश चंद्र आर्या, लक्ष्मण भट्ट, त्रिलोचन जोशी, पवन पांडेय, हरीश पांडेय, रामशरण वर्मा, संतोष कबड्वाल, केडी पांडेय आदि मौजूद रहे।