कीर्तिनगर में पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर में डांग रोड पर विधायक विनोद कंडारी ने 184.80 लाख रूपए के बजट से स्वीकृत चौपहिया वाहन पार्किंग निर्माण का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि लंबे समय से कीर्तिनगर में पार्किंग की समस्या से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कहा पार्किंग निर्माण होने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। मंगलवार को विधायक विनोद कंडारी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने निर्माणदायी संस्था से जल्द से जल्द पार्किंग का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को पार्किंग न होने के कारण लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सके। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुँवर, संजीव चौहान, देवेंद्र बलूनी, वासुदेव भट्ट, गौरव राणा, पंकज उनियाल, मुकेश लखेड़ा, ठाकुर सिंह बिष्ट, शैलेश मलासी, अमित, विजयपाल राणा, रणजीत सिंह जाखी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version