कीर्तिनगर में अवैध शराब की शिकायतों पर प्रशासन गंभीर

श्रीनगर। कीर्तिनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की सप्लाई की शिकायतों पर प्रशासन गंभीर हो गया है। जिसके खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस दौरान पकड़े जाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कीर्तिनगर के बडियारगढ़, डागर, अकरी-बारजुला, हिंसरियाखाल सहित अन्य कई स्थानों पर प्रशासन को अवैध शराब की सप्लाई किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नशाखोरी का बोलबाला भी दिखाई दे रहा है। यहां तक कि कई स्थानों पर कच्ची शराब बनाए जाने की शिकायतें भी हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्रों में तैनात राजस्व उप निरीक्षकों को भी कड़े निर्देश दिए हैं। तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील राज का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी शराब के ठेकों से अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। जिस पर प्रशासन की ओर से छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को गंभीरता से चलाने के लिए क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों में जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।