केदारनाथ उप चुनाव में कुल 57.64 फीसदी मतदान, 53513 मतदाताओं ने डाले वोट
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ उप निर्वाचन में बीते दिन हुए मतदान में कुल 57.64 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि केदारनाथ विधानसभा में कुल 90875 मतदाता थे, जिनमें 45956 महिला और 44919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। 20 नवंबर को हुए मतदान में कुल 53513 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। जिसमें 28345 महिला तथा 25168 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों, दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि अब तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं। जबकि नोडल अधिकारी परिवहन संगीता भट्ट ने बताया कि केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 450 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है जो विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाए गए तथा 205 छोटे-बड़े वाहनों में जीपीएस का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही 184 वाहन निर्वाचन पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए गए तथा 30 छोटे-बड़े ट्रक भी निर्वाचन कार्य में लगाए गए हैं।