केदारनाथ से लौटी सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम

रुद्रप्रयाग। सिक्स सिग्मा हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम केदारनाथ यात्रा में मेडिकल सर्विस देने के बाद अब अमरनाथ यात्रा के लिए लौट गई है। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से संस्था को यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा देने के लिए आमंत्रित किया गया है। 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में भी सिक्स सिग्मा की टीम मेडिकल सेवाएं देगी।
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के प्रबंध निदेशक डॉ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में संस्था की ओर से 130 डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए लगाया गया था। मेडिकल सर्विस के चिकित्सकों ने बाबा केदार धाम पर बनाए गए सिक्स सिग्मा अस्पताल में 16,108 यात्रियों व दर्शन के लिए लाइन में लगे लोगों को उचित परामर्श के साथ-साथ गंभीर रूप से पीड़ितों को भी मेडिकल सहायता दी। सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने मद्महेश्वर धाम और तुंगनाथ धाम पर भी हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस दी। मद्महेश्वर धाम में 567 श्रद्धालुओं को और तुंगनाथ धाम में 556 भक्तों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई। हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के एमडी ने बताया कि 2013 में केदारनाथ धाम पर आई त्रासदी के समय से मेडिकल टीम लगातार चिकित्सा सेवा प्रदान कराती रही है।