केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को मिलेगी क्लॉक रूम की सुविधा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के जरूरी सामान के साथ ही मोबाइल आदि को सुरक्षित रखने के लिए क्लॉक रूम स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। बीकेटीसी इस बार मंदिर परिसर में यात्रियों के प्रवेश मार्ग को निर्धारित होने के बाद इस दिशा में कार्रवाई शुरू करेगी। केदारनाथ में हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आते हैं किंतु उन्हें न तो जूता चप्पल रखने की सुविधा मिलती है और न ही जरूरी सामान और मोबाइल आदि को रखने की व्यवस्था मुहैया होती है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की दिक्कत को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति केदारनाथ धाम में क्लॉक रूम स्थापित करने की योजना बना रही है। इस बार बीकेटीसी ट्रायल के साथ ही मंदिर परिसर में यात्रियों के प्रमुख मार्ग को निर्धारित होते ही इस योजना पर काम करेगी। ताकि आने वाले दिनों में यात्रियों को क्लॉक रूम की सुविधा मिल सके। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया केदारनाथ में क्लॉक रूम को स्थापित किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीकेटीसी इस योजना पर काम कर रही है। जैसे ही केदारनाथ मंदिर परिसर में यात्रियों के मंदिर प्रवेश को निर्धारित मार्ग तय कर लिया जाएगा उसी के बाद एक निर्धारित स्थान पर क्लॉक रूम बनाया जाएगा। ताकि यात्री यहां अपना सामान सुरक्षित रख सके।


Exit mobile version