23/04/2023
केदारनाथ में सुबह धूप तो शाम को बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में इस बार मौसम भारी अव्यवस्था पैदा कर रहा है। लगातार बर्फबारी के चलते धाम में यात्रा के लिए व्यवस्थाएं जुटाने में सरकारी विभागों के साथ ही स्थानीय लोगों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। बर्फबारी से लगे टेंट भी गिर रहे हैं ऐसे में अब बर्फबारी ने सबकी परेशानियां बढ़ा दी हैं। केदारनाथ यात्रा शुरू होने में महज आज का ही दिन शेष है। 25 अप्रैल को सुबह 6:20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने हैं किंतु मौसम लगातार बरस रहा है। मुख्यालय सहित निचले इलाकों में रविवार को बारिश हुई जबकि केदारनाथ धाम में सायं 4:45 मिनट पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। बताया गया कि रात बर्फबारी ज्यादा हो सकती है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में तापमान भी माइनस 1 रहा। जबकि दिन में अच्छी धूप खिली रही। सुबह के दौरान काफी ठंडा महसूस किया गया।