केदारनाथ में 26 को होगा राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड कांग्रेस सेवादल प्रदेश प्रभारी डॉण् अमरजीत सिंह एवं प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी के निर्देश पर केदारनाथ धाम में 26 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव राकेश बिष्ट ने बताया की 25 तारीख की शाम को पूरे उत्तराखंड से सेवा दल के गणवेश धारी पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ धाम पहुंच जाएंगे। जहां पर अगले दिन सुबह 26 सितंबर को वंदेमातरम गीत के साथ राष्ट्रीय ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


Exit mobile version