केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी

रुद्रप्रयाग। ताउते तूफान ने देश के कई राज्यों में जमकर कहर बरपाया है। माना जा रहा है कि तूफान का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला है। मौसम खराब होने के चलते मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर बारिश हुई। जबकि केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ व चंद्रशिला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फ की फुहारें गिरती रहीं। खराब मौसम के कारण यहां ठंड बढ़ गई है। वहीं, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग व निचले इलाकों में रूक- रूककर हल्की बारिश होती रही। बुधवार को तडक़े से ही केदारनाथ धाम में हल्की बारिश होती रही। दोपहर होते ही कई बार बर्फ की फुहारें भी गिरीं। जबकि हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं के साथ दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी व वासुकीताल क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई। इसके अलावा मद्महेश्वर व तुंगनाथ के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम के बिगड़े मिजाज से केदारपुरी में भी ठंड बढ़ गई है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित केदारघाटी व जिले के निचले क्षेत्रों में दिनभर रूक-रूककर हल्की बारिश होती रही। साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा।