केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी में रहा दिनभर बंद

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  दो दिनों की बारिश ने जनपद में जनजीवन प्रभावित कर दिया है। केदारनाथ हाईवे जगह-जगह पर मलबा आने के कारण बाधित हो रही है जबकि बदरीनाथ हाईवे पर भी कई जगहों पर मलबा और बोल्डर आने का खतरा बना है। शनिवार को केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी में दिन भर बंद रहा। जबकि काकड़ागाड में 4 घंटे आवाजाही बंद रही।
मानसूनी सीजन में हाईवे का बंद होने का क्रम जारी हो गया है। विशेष रूप से केदारनाथ हाईवे पर कई संवेदनशील स्थान सक्रिय हो गए हैं जहां हर साल हाईवे बार बार अवरुद्ध होता रहा है किंतु आज भी इसका स्थाई ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है। शनिवार को केदारनाथ हाईवे काकड़ागाड में मलबा आने के कारण सुबह 8 बजे आवाजाही के लिए बाधित हो गया। एनएच लोनिवि द्वारा त्वरित ही जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। लगातार बारिश के चलते यहां दोपहर 12 बजे वाहनों की आवाजाही शुरू कराई जा सकी। जबकि केदारनाथ हाईवे पर ही फाटा के पास डोलिया देवी मंदिर में सुबह से ही हाईवे बंद रहा। बड़ी मात्रा में मलबा आने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी।


Exit mobile version