केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी में छोटे वाहनों के लिए खुला, परेशानी बरकरार
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी के पास लगातार बाधित हो रहा है। शनिवार को यहां देर रात आवाजाही शुरू हो सकी किंतु रविवार फिर सुबह हाईवे बाधित हो गया। जो दोपहर 12 बजे छोटे वाहनों के लिए खोला गया। किंतु भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। एनएच लोनिवि द्वारा लगातार हाईवे से मलबा हटाने और भारी वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार को लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर मलबा आता रहा किंतु इसे त्वरित साफ कर लिया गया किंतु डोलिया देवी के पास भूस्खलन के कारण हाईवे खतरनाक बना है। एनएच द्वारा लगातार मशीनें लगाकर दोपहर 12 बजे हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोला गया जबकि भारी वाहन यहां आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। दोनों तरफ से मलबा हटाने का काम जारी है। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि देर सांय तक भारी वाहनों की आवाजाही शुरू करा ली जाएगी। वहीं बीते दिनभर से बंद डोलिया देवी देर रात खुल सका। दोनों ओर फंसे वाहनों की पुलिस द्वारा आवाजाही कराई गई।