केदारकांठा ट्रैक पर पुरोला का युवक संदिग्ध हालात में लापता

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   टोंस वन प्रभाग के अंतर्गत केदारकांठा ट्रैक क्षेत्र से पुरोला का एक युवक रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गया। ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि कहीं जंगली जानवर आदि ने उन पर हमला न कर दिया हो। इस मामले की सूचना उपजिलाधिकारी पुरोला और उप वन संरक्षक टोंस वन प्रभाग को भी भेज दी गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तत्काल सर्च अभियान चलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, पुरोला के उपला मठ गांव निवासी बलदेव सिंह राणा पुत्र ऐन सिंह राणा बीते शनिवार शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक 31 अगस्त की सुबह कुछ ग्रामीण साथियों के साथ अपने घोड़े को ढूंढ़ने के लिए केदारकांठा क्षेत्र के गाड़ थातर नामे तोक में गया था। घोड़ा सुरक्षित मिल गया था और सभी लोग शाम के समय गूजरों के डेरे पर अलाव के पास बैठे थे। बताया जा रहा है कि इसी बीच लगभग शाम 7 बजे युवक बलदेव सिंह शौच के लिए कुछ दूरी पर गया और फिर वापस ही नहीं लौटा। साथियों ने पहले आवाज लगाई और आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। देर रात गांव से भी कई लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गांव के पूर्व प्रधान जयेंद्र सिंह राणा ने भी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर युवक की तलाश में विशेष दल लगाने और ड्रोन, डॉग स्क्वॉड की मदद से खोज अभियान चलाने की मांग की है।

शेयर करें..