कौथिग देहरादून के लिए हुए श्रीनगर में ऑडिशन
श्रीनगर गढ़वाल। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की ओर से 16 नवंबर को आयोजित होने वाले कौथिग देहरादून के लिए गढ़वाली गीत, लोक गीत प्रतियोगिताओं के ऑडिशन लिए गए। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ऑडिशन 18 साल तक क वर्ग एवं 18 साल से ऊपर ख वर्ग में विभाजित किया गया था। प्रतियोगिता के स्थानीय संयोजक जगमोहन कंडवाल व गंभीर जयाड़ा ने बताया कि क वर्ग में अनुज, माही कंडवाल, दिव्या, अमन कुमार, अमन कंडवाल तथा ख वर्ग में मुस्कान, प्रमोद, तनुजा, मृणाल, दीपिका, वसुधा व शालिनी का चयन किया गया। इस मौके पर निर्णायक की भूमिका में लोक कलाकार अतुल शाह, गणेश वीरान व जितेंद्र पंवार शामिल रहे। मुकेश सेमवाल, रविशंकर, मनोज, मुकेश ने सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल अखिल गढ़वाल सभा देहरादून में आयोजित होगा। फाइनल राउंड 16 नवंबर को कौथिग देहरादून में किया जाएगा। दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 11 हजार व चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार रूपए रखा गया।