कौलागढ़ में सीवर लाइन का काम पूरा करने की मांग

देहरादून। कौलागढ़ में पिछले नौ साल से अटके सीवर लाइन के आधे अधूरे काम से नाराज स्थानीय कांग्रेसियों ने जल निगम के राजेन्द्रनगर स्थित एसई कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव कांग्रेस पिया थापा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में स्थानीय लोगों का कहना था कि कौलागढ़ में वर्ष 2014 में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। मसंदावाला में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा न होने से सीवर लाइन चालू नहीं हो पा रही है। वहीं जल संस्थान स्थानीय लोगों ने सीवरेज टैक्स वसूल रहा है। पेयजल निगम के एसई ने बताया कि मसंदावाला में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है। 2 महीने में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्रिया थापा ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि जब तक ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो तब तक क्षेत्र में बिछी सीवरेज लाइन से मलबा सफाई करवाई जाए। चूंकि क्षेत्र में अनेक लोगों ने अपने घरों का गंदा पानी और सीवरेज इन लाइनों में अवैध रूप से जोड़ा हुआ है। कैनाल रोड पर गढ़ी क्षेत्र का जो गंदा पानी नाली में आता था वह सड़क पर बहता था, उसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीवरेज लाइन में जुड़वा दिया गया है, जिससे लाइन चोक हो गई है। उन्होंने सफाई कार्य जल्द शुरू नहीं करवाने पर धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।