कटनी में 121 करोड़ का सोना होने का अनुमान

जीएसआई के सर्वे में हुआ खुलासा

कटनी(आरएनएस)। मप्र के कटनी जिले के गांव इमलिया की जमीन में करीब 121 करोड़ रुपये मूल्य का सोना होने का अनुमान है। जीएसआइ (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की टीम ने नौ महीनों तक सर्वे करने के बाद इसकी पुष्टि की है। जीएसआइ ने इमलिया गांव की मिट्टी का परीक्षण किया और जमीन के 200 मीटर अंदर सोना होने पर मुहर लगा दी है। इमलिया खदान में 121 करोड़ रुपये का सोना होने का अनुमान है। साढ़े छह हेक्टेयर की खदान नीलाम हुई है। इमलिया में 1970 में खुदाई के प्रयास किए गए हैं। उसके बाद 1999 में भी यहां सर्वे के दौरान सोना होने की जानकारी मिली थी। इमलिया खदान की नीलामी प्रक्रिया जुलाई 2020 में हुई। यहां के सोने में करीब 70 फीसद की शुद्धता बताते हुए जीएसआइ नेखनन को भी आर्थिक रूप से फायदेमंद बताया है। इमलिया खदान प्रोस्पेक्ट रिसोर्स लिमिटेड मुंबई ने ली है। कंपनी को निकलने वाले सोने के मूल्य परसाढ़े छह फीसद की दर से कर देना होगा। मसलन 121 करोड़ का सोना निकलता है तो साढ़े छह फीसद की दर से सरकार को कर (टैक्स) देना होगा। इसके अलावा कंपनियों को चार फीसद रॉयल्टी, दस फीसद एक्सलोरेशन फंडमें जमा करना होगा। इमलिया में सोना होने की खबर के बाद लोगों ने अपनी निजी जमीनों की खुदाई शुरू कर दी थी। सोने की चाहत में मिट्टी भी गायब कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version