काशीपुर में मारपीट व पथराव मामले में आठ पर केस

काशीपुर(आरएनएस)। दुकान से सामान लेने गये एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कुंडा पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अली मोहम्मद पुत्र नाजिर हुसैन ने कहा है कि उसका भाई मुस्तफा 14 दिसंबर की शाम गांव के ही फिरासत पुत्र शफायत ने अपने पिता सफायत पुत्र किफायत व चाचा अयूब पुत्र किफायत, चचेरे भाई मुकीम, सोहिल पुत्र नूर हसन, हस्सान पुत्र इरफान, कैफ पुत्र मो. रिहान, मौ. सैफ पुत्र रिहान ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट और घर पर पथराव किया। हमलावरों ने लोहे की कील लगी फन्टी व डण्डों से हमला कर दिया। हमले में जिससे उसके ताऊ मौ. रजा पुत्र रजा हुसैन व पिता नाजिर हुसैन पुत्र रजा हुसैन, तहेरा भाई उस्मान पुत्र मौ. रजा, भाई गुलाम नवी पुत्र नाजिर हुसैन को चोटें आईं। जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गये। तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।