काशीपुर में 40 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर(आरएनएस)।  कच्ची शराब की तस्करी करती एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। शनिवार रात्रि कुंडा थाने के उपनिरीक्षक होशियार सिंह गश्त पर थे। गढ़ीनेगी में हीरो बाईक के शोरूम पर खेतो के कच्चे रास्ते से एक महिला सिर पर सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग ले जाते हुए दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कट्टे में काले रंग की रबड़ टड्ढूब में 40 लीटर कच्ची शराब की। पूछताछ में महिला ने अपना नाम सन्तोष कौर पत्नी लखविन्दर सिंह निवासी ग्राम गढ़ीनेगी बताया। पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर का आबकारी एक्ट की धारा 60 में चालान किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version