काशीपुर में अतिक्रमण हटाने को तीन दिन की मोहलत

काशीपुर। प्रशासन ने मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को तीन दिन की मोहलत दी है। चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो राजस्व व निगम की संयुक्त टीम बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त करेगी। इसके लिये एसडीएम की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है।
कुछ समय पहले काशीपुर निवासी मनोज कौशिक ने मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने दोनों मार्गों पर अतिक्रमण हटा दिया था। दोबारा अतिक्रमण होने पर मनोज एक बार फिर हाईकोर्ट गए। हाईकोर्ट ने सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने और वहां से कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में आने को कहा था। इस पर मनोज ने नगर निगम और प्रशासन को इसके लिये प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने महाराणा प्रताप चौक से किला बाजार और एमपी चौक से जेल रोड होते हुए डॉक्टर लाइन तक पक्के और कच्चे अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमणकारियों की सूची उपलब्ध कराई थी।
एसडीएम ने गुरुवार को सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए अतिक्रमणकारियों को अपने-अपने अतिक्रमण तीन दिन के अंदर हटाने की चेतावनी दी है। स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर उस पर होने वाले खर्च को अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा।