करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया
देहरादून(आरएनएस)। करवा चौथ का पर्व 20 अक्तूबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाने वाला करवा चौथ पर्व हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है। करवाचौथ पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसका पारण चांद निकलने पर किया जाता है। व्रत के दौरान करवा माता, भगवान गणेश और चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। इस साल करवा चौथ पर भी भद्रा का साया रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ.सुशांतराज के मुताबिक, कहा जाता है कि भद्रा शुभ कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है। इस वर्ष करवा चौथ पर 20 अक्तूबर को 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ समय शाम 5:46 बजे से शुरू हो रहा है। यह शुभ मुहूर्त शाम 7:02 तक रहेगी। करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06:24 से 06:46 तक रहती है। करवा चौथ व्रत की शुरुआत भद्रा काल शुरू होने से पूर्व ही हो जाएगी। ऐसे में व्रती सूर्योदय से पहले स्नान कर व्रत का संकल्प ले लें।