करोड़ों के घपले का एक और आरोपी सलाखों के पीछे

नई टिहरी। नरेंद्र नगर कोषागार में हुए करोड़ों रुपए के गबन मामले में एक और अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी की गई है। 

समाचार एजेंसी आरएनएस को मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 6 जनवरी .2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी  नमिता सिंह द्वारा नरेंद्रनगर कोषागार मैं ढाई करोड रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्रनगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमें पूर्व में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश पारित किए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार  28 फरवरी को थाना नरेंद्रनगर पुलिस द्वारा पुनः एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्तगण दिनेश थपलियाल पुत्र स्व0 विशम्भर थपलियाल निवासी शांतिनगर ढालवाला टिहरी गढ़वाल।

पुलिस टीम में थाना नरेंद्र नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत, हेड कां (प्रो) शांति प्रसाद डिमरी शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!