कारोबारी से मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़

रुड़की।  दुकान में घुसकर कारोबारी से मारपीट कर तोड़फोड़ की गई। शोर-शराबा होने पर अन्य लोग मौके पर आए। बढ़ते विरोध और भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली को आदर्श नगर निवासी अर्चित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को शाम के वक्त मालवीय चौक स्थित दुकान पर बैठा था। इस बीच विभोर अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा। जिन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। दुकान से बाहर निकाल कर सड़क पर पीटाई की। शोर होने पर आसपास के लोग मौके पर आए। भीड़ और बढ़ते देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अर्चित के अनुसार फोन पर भी आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए हैं। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि विभोर निवासी पनियाला, गौरव, प्रणव और विशाल उर्फ गोल्डी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version