कारोबारी की मौत में हत्या का मुकदमा दर्ज
रुडकी। नारसन क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले व्यक्ति का शव करीब 10 दिन पूर्व जंगल से बरामद हुआ था। इस संबंध में पहले पुलिस आत्महत्या का मामला बता रही थी। अब मृतक के परिजनों द्वारा उसकी पत्नी तथा अन्य पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव जंधेडी निवासी प्रवीण कुमार काफी समय से नारसन क्षेत्र में रहकर भवन निर्माण सामग्री का कार्य कर रहा था। यहीं पर उसने मकान बना लिया था तथा नारसन कलां गांव की एक युवती से उसने शादी की थी। जिसके दो बच्चे भी हैं। 14 दिसंबर को प्रवीण लापता हो गया था। जिसके बाद 17 दिसंबर की सुबह नारसन के जंगल से ही उसका शव बरामद हुआ था। जिसके गोली लगी हुई थी साथ में एक तमंचा और कारतूस भी मौके से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जुड़ा मामला मान रही थी। शुक्रवार को परिजनों ने उसकी पत्नी वर्षा तथा कुछ अज्ञात लोगों पर प्रवीण की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंके जाने का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कार्यवाहक कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।