कारोबारी के घर चोरों का धावा, आठ लाख का माल उड़ाया
रुद्रपुर। बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने गांव भमरौला स्थित एक घर में धावा बोलकर अलमारी का लॉकर तोड़ सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। कुछ घंटों पर बाद जब मकान मालिक घर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने पर बगवाड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम भमरौला निवासी शाकिर खान ने बताया कि उसकी बगवाड़ा में वर्कशॉप है। 23 फरवरी की दोपहर को उसकी पत्नी पड़ोसी के घर किसी काम से चली गई थी। डेढ़ घंटे के बाद जब वह घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा है और सारा सामान बिखरा था। घर के अंदर रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर 50 हजार की नगदी, सोने-चांदी के कई आभूषण गायब थे। जिनकी कीमत आठ लाख रुपये के करीब थी। मकान स्वामी शाकिर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाल विक्रम राठौर चौकी प्रभारी के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अभय सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए चौकी प्रभारी को आदेशित कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।