
रुडक़ी। डेयरी कारोबारी के बेटे से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपितों में पीडि़त के मामा का लडक़ा, उसकी पत्नी और दो अन्य शामिल हैं। मेरठ के एक बदमाश के नाम से यह रकम मांगी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के न्यू आदर्शनगर निवासी विपिन कुमार ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 12 दिसंबर को उसके मामा का बेटा मनोज, उसकी पत्नी सुमन निवासी ग्राम मछेरी, थाना दरौला, मेरठ और एक अन्य व्यक्ति उनके घर आया था। आरोप है कि मनोज और अन्यों ने मेरठ निवासी गुरविदर राठी के नाम से 10 लाख रुपये की मांग की। इन्होंने विपिन को बताया कि गुरविदर ने 10 लाख रुपये की रकम मांगी है। गुरुविदर मनोज का परिचित है। 20 दिसंबर तक रकम देने के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर विपिन को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने के साथ ही उसके बच्चे के अपहरण और हत्या की धमकी दी है। यह धमकी सुनकर विपिन डर गया और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने विपिन की तहरीर पर मनोज, उसकी पत्नी सुमन निवासी ग्राम मछेरी, थाना दौराला, मेरठ तथा गुरविदर राठी निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश) तथा एक अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
डेयरी कारोबारी पर हमले में भी नामजद है गुरविदर राठी: सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक पीडि़त विपिन के पिता डेयरी कारोबारी रामपाल पर पिछले साल बदमाशों ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था। सिर में गोली लगने के बाद वह बाल-बाल बचे थे। इस मामले में मनोज, गुरविदर और अन्य पर आरोप लगे थे। कारोबारी पर हमले की सुपारी दी गई थी। इस मामले में गुरविदर सिंह राठी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए स्टे हासिल किया था। अब गुरविदर के नाम से कारोबारी के बेटे से 10 लाख की सुपारी मांगी जा रही है।