
चमोली(आरएनएस)। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में नमामि गंगे के तहत छात्र-छात्राओं ने नदियों और प्राकृतिक जलस्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा. तौफिक अहमद ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्र -छात्राओं एवं आमजनमानस को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली, अलकनंदा एवं पिंडर नदी के तट पर स्वच्छता अभियान एवं विचार गोष्ठी, पोस्टर, निबंध, भाषण प्रतियोगिताओं, युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मौके पर डा. एमएस कंडारी, डा. अखिलेश कुकरेती, डा. आरसी भट्ट, डा. कविता पाठक, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. दिशा शर्मा, डा. कीर्तिराम डंगवाल, डा. शालिनी सैनी, डा. इंद्रेश पांडेय आदि थे।






