कर्णप्रयाग में बंदरों के आतंक से लोग परेशान

चमोली(आरएनएस)। कर्णप्रयाग तहसील के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक ने लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बंदर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ रहा है। बंदरों के खौफ से लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरते हैं। यह समस्या पहाड़ी क्षेत्रों में आम हो गई है। बंदरों की बढ़ती संख्या ने लोगों के लिए चुनौती पैदा कर दी है। कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, सिरोली, भटोली, आदिबदरी सहित गांवों में बंदर परेशानी का सबब बने हैं। कैलाश खंडूड़ी, गोपी डिमरी, बीरेंद्र कुमार, जितेंद्र पंवार, दिनेश थपलियाल, अनिल राणा, अरूण मिश्रा व संतेंद्र पुंडीर का कहना है कि बंदर गांवों में फसलों व सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बाजारों में बंदर लोगों को काटने आ रहे हैं। बंदरों के कारण छोटे बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। कई लोगों कों अब तक बंदर काट चुके हैं। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरूरत है।