कर्णप्रयाग में व्यापारियों ने किया सेल बाजार का विरोध

चमोली। स्थानीय व्यापार संघ के नेतृत्व में यहां व्यापारियों ने नगर में लगने वाले सेल बाजार का विरोध किया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से स्थानीय व्यापार पहले से ही चौपट है। ऐसे में सेल के बहाने बिना टैक्स और निम्न गुणवत्ता का सामान उपभोक्ताओं को परोसा जा रहा है। यही नहीं सेल बाजार संचालकों ने नपा और व्यापार संघ से किसी प्रकार की अनुमति भी नहीं ली है। सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष बृजेश बिष्ट के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर के एक होटल में लगे सेल बाजार का पुरजोर विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि बीते वर्ष भी एक होटल में सेल बाजार के नाम पर उपभोक्ताओं को छला जा रहा था। जिसका भी व्यापारियों ने विरोध किया और प्रशासन ने सेल बाजार की अनुमति निरस्त की। व्यापारियों ने कहा तक यह तय हुआ था कि कोई भी सेल बाजार नगर पालिका प्रशासन और व्यापार संघ से अनुमति लेने के बाद ही नगर में सेल बाजार संचालित करेगा। लेकिन इस बार होटल में लगे सेल बाजार ने व्यापार संघ और नपा से कोई अनुमति नहीं ली। ऐसे में व्यापारियों ने सेल बाजार के संचालन को रद करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ के महामंत्री उमेश खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, अनूप चौहान, सुशील थपलियाल आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version