
रुद्रपुर(आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्हें आठ कर्मचारी कार्यालयों से नदारद मिले। जबकि तीन कर्मचारी भ्रमण पर बताए गए। सीडीओ ने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ को निरीक्षण में अर्थ एवं संख्या विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह, कनिष्ठ सहायक भावना राणा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजीव कुमार जायसवाल, डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रमोद कुमार व कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार कमल, अनुसेवक नन्दा बल्लभ पांडे, महिला कल्याण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रजनीश पंत व महिला सशक्तिकरण विभाग के वाहन चालक जयनारायण नदारद मिले। इसके अलावा अर्थ एवं संख्या विभाग की अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रीति चोपड़ा, अन्वेषक कम संगणक पूजा नयाल, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 कमल राणा भ्रमण पर होने पाए गए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को उत्तरदायी माना जाएगा।

