कर्मचारियों ने मांगा केंद्र के समान महंगाई भत्ते का लाभ

देहरादून। राज्य कर्मचारियों ने केंद्र के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की। राज्य कर्मचारियों ने जल्द महंगाई भत्ते की नई दरों को एक जनवरी से लागू किए जाने पर जोर दिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे ने अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी से मुलाकात की। बताया कि केंद्र ने अपने कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दे दिया है। महंगाई भत्ते को 38 प्रतिशत से बढ़ा कर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र के समान लाभ दिया जाए। एसीएस मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने एसीएस वित्त आनन्दवर्धन को इस सम्बन्ध में कार्रवाई के निर्देश दिए। अरुण पांडे ने बताया कि एसीएस वित्त ने वित्त विभाग को इस सम्बन्ध में पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने कहा कि राज्य कार्मिकों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत कर कर्मचारियों को होने वाले वित्तीय नुकसान से निजात दिलाई जाए।