कर्मचारियों ने अपनी कंपनी के खिलाफ दिया ज्ञापन

रुड़की(आरएनएस)। एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने तहसीलदार से मिलकर ज्ञापन दिया। आरोप लगाया की कंपनी जबरदस्ती त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कराकर उनको निकल रही है। उन्होंने चेताया कि इसे नहीं रोका गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।लक्सर की एक निजी कंपनी में काम करने वाले काफी कर्मचारी बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां एसडीएम के मौजूद न होने की वजह से उन्होंने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि कंपनी कुछ दिन से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। लेकिन इसमें नियमों का पालन करने के बजाय अधिकारी रोज 2-4 कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाते हैं, और डरा धमकाकर उनसे जबरदस्ती त्यागपत्र पर हस्ताक्षर करा रहे है। उन्होंने मांग की कि नियमानुसार वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) की योजना चलाई जाए। चेतावनी दी कि यदि इस तरह कर्मचारियों को निकालना बंद नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। ज्ञापन देने वालों में गुरप्रीत सिंह, उल्लास कुमार, अर्थवर्धन राऊत, सुनील कुमार, अनिरुद्ध प्रधान, अमित कुमार शर्मा, भगवान सिंह, संजय चौहान, मैनपाल सिंह, बृजेश शर्मा, संतोष कुमार, तेज प्रताप सिंह शामिल थे। उनके साथ भाकियू पटेल के कीरत सिंह व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सत्यवीर गुर्जर भी थे।