कर्मचारियों के डिजिटल दस्तावेज 15 जुलाई तक अपलोड करना अनिवार्य

देहरादून (आरएनएस)। राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के डिजिटल दस्तावेज 15 जुलाई तक एचआरएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
प्रमुख सचिव वित्त आर.के. सुधांशु द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों (एचओडी) को निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार पहले ही सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन का आदेश दे चुकी है। हालांकि अधिकांश विभागों ने दस्तावेजों को डिजिटल स्वरूप में तैयार कर लिया है, लेकिन अब तक उन्हें एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है।
हाल ही में वित्त विभाग द्वारा की गई समीक्षा में यह सामने आया कि कई विभागों में संबंधित डीडीओ (ड्रॉइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) द्वारा दस्तावेजों का अनुमोदन अब तक लंबित है। ऐसे में सभी डीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारियों के दस्तावेजों की पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैनिंग कर उन्हें समय-सीमा के भीतर पोर्टल पर अपलोड किया जाए।